Israel-Hamas War: इजराइल के वार से धुआं-धुआं हुई गाजा पट्टी, हर तरफ तबाही; Videos में देखें कैसे हैं हालात
फिलिस्तीन के संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजराइल युद्ध की घोषणा कर चुका है. हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद से इजराइली एयरफोर्स गाजा पट्टी में शनिवार से बम बरसा रही है.
Israel-Hamas War: फिलिस्तीन के संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजराइल युद्ध की घोषणा कर चुका है. हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद से इजराइली एयरफोर्स गाजा पट्टी में शनिवार से बम बरसा रही है. इजरायली बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है. इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं. इजरायल ने गाजा में हजारों टारगेट्स को तबाह कर चुका है. इजरायल ने ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं. इसके अलावा कई अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया. इस बीच गाजा से कई भयावह वीडियो सामने आ रहे हैं. हमास के हमले के चलते इजराइल में अब तक 1,000 से अधिक की मौत.
हमले के बीच इजराइल के रक्षामंत्री ने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी के आदेश दिए हैं, वहीं बिजली, भोजन, पानी सहित जरूरी सप्लाई बंद कर दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार, इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों की संख्या मंगलवार तक बढ़कर 187,518 हो गई है. ओसीएचए ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, ''पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर विस्थापन बढ़कर 187,518 तक पहुंच गया है. इस संख्या के और बढ़ने की संभावना है."
इजराइल के हमलों से बर्बाद होता गाजा
तबाह होती जिंदगियां
इजराइल में अब तक 1 हजार से अधिक की मौत
इजराइली सरकार के अधिकारियों के अनुसार 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से 260 लोगों की हमास के बंदूकधारियों ने समूह द्वारा हमला शुरू करने के तुरंत बाद एक संगीत समारोह में हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव दल अभी तक उन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं जहां हमास के आतंकवादी और इजरायली सैनिक अभी भी भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं.
इजराइल ने भारत से मांगा समर्थन
क्षिण भारत के लिए नियुक्त इजराइल की महावाणिज्य दूत बेन-हैम ने पीटीआई- से एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘इस आतंकी संगठन को नष्ट करने के लिए हम अपनी ओर से सर्वोत्तम कोशिश करने जा रहे हैं और हमें भारत के समर्थन की जरूरत है, हमें अपने दोस्तों के समर्थन की जरूरत है। हमें दुनिया भर के समान विचारधारा वाले देशों और लोगों के समर्थन की जरूरत है जो समझते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की आवश्यकता है.’’