Israel-Hamas War: हमास के हमले के चलते इजराइल में अब तक 1,000 से अधिक की मौत
Israel-Hamas War | Photo: X

Israel-Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष (Israel-Palestine Conflict) लगातार बढ़ रहा है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह इजराइल पर हमला कर दिया. हमास ने इजराइल पर 5000 हजार रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस गए हैं. शनिवार से दोनों ओर से की जा रही भारी बमबारी के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हमास के हमले के चलते इजराइल में अब तक 1,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. Israel-Hamas War: हमास के समर्थन में उतरे ईरान के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में इजराइली दूतावास ने खुलासा किया कि इजराइली क्षेत्रों पर हमास के हमलों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है. दोनों पक्षों के हजारों लोग इस संघर्ष में घायल हुए हैं.

पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में इजराइल के हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए. इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं.

गाजा के लिए बढ़ी मुसीबत

इजराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने गाजा की ‘‘पूर्ण नाकाबंदी’’ का आदेश देते हुए कहा कि प्राधिकारी बिजली आपूर्ति बंद करेंगे और खाद्य सामग्री तथा ईंधन लेकर जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएंगे. इजराइल की इस नाकाबंदी से गाजा पूरी तरह मिस्र पर निर्भर हो जाएगा, जिसकी राफा सीमा से माल ले जाने की क्षमता इजराइल की अन्य जांच चौकियों के मुकाबले कम है.

गाजा में रह रहे भारतीयों का हाल

गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर इजराइल द्वारा लगातार की जा रही बमबारी के बीच वहां रह रहे भारतीयों को अपनी जान का डर सता रहा है. गाजा में अपने परिवार के साथ रह रही एक भारतीय महिला ने मंगलवार को युद्धग्रस्त हमास शासित इलाके से तत्काल सुरक्षित निकासी की मांग की.

गाजा में रह रहीं भारतीय लुबना नजीर शब्बू ने फोन पर पीटीआई- को बताया, ‘‘हम यहां एक भीषण और क्रूर युद्ध का सामना कर रहे हैं और कुछ ही सेकंड में बमबारी में सब कुछ नष्ट हो जा रहा है. हम इस संघर्ष की कीमत चुका रहे हैं क्योंकि आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.’’