![Israel-Hamas War: हमास के समर्थन में उतरे ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, कहा- हमले की योजना बनाने वालों के हाथों को चूमते हैं Israel-Hamas War: हमास के समर्थन में उतरे ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, कहा- हमले की योजना बनाने वालों के हाथों को चूमते हैं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/iran-380x214.jpg)
Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास का हमला जारी है. फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के हमले ने इजरायल में कोहराम मचाया हुआ है. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने मंगलवार को दावा किया कि यह हमला इजरायल की सैन्य और खुफिया हार है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. खामेनेई ने कहा कि उन्हें फिलिस्तीन पर गर्व है और वह फिलिस्तीनियों के समर्थन में हैं. एक ओर ईरानी नेताओं ने इस हमले की तारीफ़ की है लेकिन उन्होंने इस मामले में ईरान की किसी भूमिका से इनकार किया है. ईरान ने शनिवार को ही इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. Israel-Hamas War: इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, हमास ने बंधक बनाए गए 150 नागरिकों को मारने की दी धमकी.
इजराइल हमास के हमले का जोरदार जवाब दे रहा है. पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए.
इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा, 'गाजा नरसंहार यहूदी शासन के प्रमुखों और समर्थकों के लिए बड़ी आपदा लाएगी.'
खामेनेई टीवी पर आए उन्होंने कहा, 'हम उन लोगों का हाथ चूमते हैं, जिन्होंने जायोनी (Zionist) शासन पर हमले की प्लानिंग की थी. जो लोग ईरान को इजराइल पर हमले से जोड़ रहे हैं वे गलत हैं.' ईरान हमास का खुला समर्थन कर रहा है, लेकिन इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.