Israel-Hamas War: गाजा में फिर घुसी इजराइल की सेना, जमीनी हमले में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त
इजराइल की सेना ने गाजा में घुसकर लगातार दूसरे दिन जमीनी हमला किया है. इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी रास्ते से घुसकर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया.
तेल अवीव: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल में किए गए हमले के बाद अभी तक दोनों तरफ से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इजराइली पीएम नेतन्याहू के ऐलान जंग के ऐलान के बाद इजराइल की सेना और वायुसेना गाजा पर लगातार हमला कर रही है. इजराइली बलों ने गाजा में दूसरा जमीनी हमला किया और गाजा शहर के बाहरी इलाके में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया. सेना ने शुक्रवार को कहा, क्योंकि यह हमास शासित क्षेत्र पर व्यापक रूप से अपेक्षित जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. Israel-Hamas War: गाजा पर कहर बनकर टूट रही इजराइल की सेना, हमास के तीन सीनियर ऑपरेटिव को किया ढेर.
इजराइल की सेना ने गाजा में घुसकर लगातार दूसरे दिन जमीनी हमला किया है. इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी रास्ते से घुसकर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया. इजराइली सेना का कहना है कि वो हमास को खत्म करने से पहले शांत बैठने वाले नहीं हैं. सुरंगों में छिपे बैठे एक-एक आतंकी को मार गिराएंगे.
Video:
इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसके जवानों ने लड़ाकू विमानों और ड्रोनों की मदद से गाजा में एक टारगेट अटैक किया. आईडीएफ ने कहा कि सेना ने हमास की चौकियों पर हमला किया, जिनमें से कुछ गाजा शहर में थीं. निशाने पर हमास के सदस्य, टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग पैड और हमास मुख्यालय थे.
हमास के आतंकियों का हो रहा खात्मा
IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने जानकारी दी कि उनके फाइटर जेट ने दाराज तुफाह बटालियन पर हमला कर हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव को मार गिराया. इजराइल के हमले में मारे गए तीनों ओपरेटिव ने हमास के हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इजराइली एयरफोर्स ने कहा कि इजरायल सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के सटीक खुफिया मार्गदर्शन के तहत हमास के लड़ाकों को मार गिराया गया है. IDF ने शिन बेट और अम्मान के सटीक खुफिया मार्गदर्शन के तहत चरमपंथी संगठन हमास के दराज तफा बटालियन के कमांडर रफत अब्बास, उनके डिप्टी कमांडर इब्राहिम जेदेवा और युद्ध और प्रशासनिक सहायता के कमांडर तारेक को मार गिराया.