Israel-Hamas War: गाजा हॉस्पिटल अटैक से फेल हो गया बाइडेन का प्लान? अरब नेताओं के साथ मीटिंग हुई रद्द
इजराइल और हमास में जंग के बीच जंग का आज 12वां दिन है. मंगलवार शाम गाजा में हुए हमले से हर किसी की रूह कांप गई. जिसके बाद अब यह जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है.
इजराइल और हमास में जंग के बीच जंग का आज 12वां दिन है. मंगलवार शाम गाजा में हुए हमले से हर किसी की रूह कांप गई. जिसके बाद अब यह जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. गाजा के अल अहली अस्पताल में रॉकेट अटैक में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. आरोप है कि ये अटैक इजराइल ने किया है. हालांकि, इजराइल का दावा है कि इसमें उसका हाथ नहीं है. हमास के लड़ाकों का ही रॉकेट दिशा भटका और अस्पताल में आकर जा गिरा. इस हमले पर हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को गाजा सिटी अस्पताल में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए. इजराइली सेना ने कहा कि अस्पताल पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से हमला हुआ, जबकि हमास ने इसके लिए इजरायली हवाई हमले को दोषी ठहराया. Israel-Hamas War: हमास के बाद अब हिज्बुल्ला पर क्यों टूट पड़ा है इजराइल? देखें लेबनान पर बमबारी का Video.
इस अस्पताल में गाजा के लोग शरण लिए छिपे थे. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का आज इजराइल दौरा भी प्रभावित हो गया है. जो बाइडेन आज इजराइल और मिडिल ईस्ट दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे का मकसद युद्ध में इजराइल के प्रति समर्थन दर्शाना है. इसके अलावा, गाजा पट्टी में मानवीय मदद पहुंचाने के उपाय खोजना है. बाइडेन को जॉर्डन भी जाना है. जहां किंग अब्दुल्ला द्वितीय, इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ वार्ता प्रस्तावित थी, लेकिन गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद अब इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया है.
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश ने अम्मान में बुधवार को होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मिलना था. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, जो बाइडन अब केवल इजराइल का दौरा करेंगे.
हमले पर बाइडेन ने जताया दुख
राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसमें हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं. जैसे ही मैंने इस घटना के बारे में सुना तो जॉर्डन किंग अब्दुल्ला और इजरायल के पीएम नेतन्याहू से बात की और अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम को इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए कि वास्तव में क्या हुआ था"
संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं.
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने एक बयान में कहा, इजइयल और हमास के बीच युद्ध क्षेत्र को खतरे की ओर धकेल रहा है. उन्होंने कहा कि जॉर्डन शिखर सम्मेलन की मेजबानी तभी करेगा जब सभी सहमत होंगे कि इसका उद्देश्य '"युद्ध को रोकना, फिलिस्तीनियों की मानवता का सम्मान करना और उन्हें उचित सहायता प्रदान करना है."