Israel Gaza War: इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत
(Photo : X)

गाजा, 7 मई : इजरायल की सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा शहर पर हमले किए, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने रफा में कम से कम चार आवासीय इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को एक प्रेस बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने 'रफा क्रॉसिंग के आसपास तैनात इजरायली सैनिकों पर हमला किया'. यह भी पढ़ें : Russian President Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, अब 2030 तक संभालेंगे कामकाज (View Pics)

आईडीएफ ने मंगलवार को कहा कि सैनिकों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा शहर में 'एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान' शुरू कर दिया है और गाजा में रफा क्रॉसिंग पर 'परिचालन नियंत्रण' हासिल कर लिया है.