Israel Gaza War: 7 अक्टूबर के नरसंहार में शामिल सभी को कठघरे में लाया जाएगा- इजरायली रक्षा मंत्री

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए नरसंहार में शामिल सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

(Photo : X)

तेल अवीव, 14 मार्च : इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए नरसंहार में शामिल सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. बुधवार को इजराइल के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा, "7 अक्टूबर के हत्याकांड में जो भी शामिल था, आने वाले दिनों में उन सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. या तो हम उन्हें खत्म कर देंगे या उन्हें अदालत का सामना करना होगा."

उन्होंने यह भी कहा, "उनके लिए कोई भी सुरक्षित जगह नहीं होगी, न गाजा में, न उसके बाहर या किसी मध्य पूर्वी देश में. हम उनको ढूंढ निकाल कर न्याय करेंगे." गैलैंट ने बुधवार को गाजा पट्टी के दौरे के बाद यह बयान दिया है. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: रमजान की शुरुआत के बीच गाजा में कम से कम 67 फलस्तीनियों की मौत

इजराइल के रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि इज़राइल रक्षा बल ने हमास सीनियर लीडर की तलाश तेज कर दी है, जिसमें मोहम्मद डेफ़ और याह्या सिनवार शामिल हैं. इन दोनों को 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. गैलेंट की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि इस्माइल हानियेह और खालिद माशेल सहित हमास के कई वरिष्ठ नेता कतर में हैं.

Share Now

\