Israel Gaza War: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 30 हजार के करीब: मंत्रालय

गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 29,954 हो गया है. इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में 76 लोगों की जान ले ली. यह जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

Israel Gaza War: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 30 हजार के करीब: मंत्रालय
Israel-Hamas War | Photo: X

गाजा, 29 फरवरी : गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 29,954 हो गया है. इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में 76 लोगों की जान ले ली. यह जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस बीच, 110 लोग घायल हो गए. पिछले साल अक्टूबर के प्रारंभ में शुरू इजरायल-हमास युद्ध में अब तक घायलों की कुल संख्या 70,325 हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भारी बमबारी और नागरिक सुरक्षा व एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के बीच कुछ मृतक मलबे में दबे हुए हैं. यह भी पढ़ें : JAPAN: ना शादी चाहते हैं ना बच्चे! 7 साल में 31 लाख की आबादी हुई कम, जानें क्यों बुजुर्गों का देश बना जापान?>

बुधवार को, इज़रायली मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान आईडीएफ के दो अधिकारी मारे गए और सात सैनिक घायल हो गए. इससे मरने वालेे सैनिकों की संख्या 582 हो गई. आईडीएफ सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल का जमीनी अभियान पूरे गाजा पट्टी में जारी रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सेना ने सुरंगों और हमास के अन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया.

इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि गाजा में युद्ध का लक्ष्य, यह सुनिश्चित करना है कि अब 7 अक्टूबर 2023 जैसे हमला फिर कभी न हो. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़रायल में हमास के हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan ने जहां किए थे ड्रोन और मिसाइल हमले, वहीं युद्धाभ्यास करेगी Indian Air Force; भारत ने एयरस्पेस बैन भी 23 अगस्त तक बढ़ाया

Mumbai Rain Predictions: मुंबई में मूसलाधार बारिश! कुछ नीचले इलाकों में जलजमाव, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

\