इजराइल: गाजा पट्टी में हुए हमले पर सेना ने दिया बयान, कहा- जवाबी कार्रवाई में 100 हमास ठिकानों को बनाया गया निशाना

इजराइल (Israel) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई इजराइल के शहर तेल अवीव पर फलस्तीनी बस्ती से हुए रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में हुई है...

अटैक प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

यरुशलम:  इजराइल (Israel) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई इजराइल के शहर तेल अवीव पर फलस्तीनी बस्ती से हुए रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में हुई है. इजराइल की सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य आईडीएफ विमानों ने रात में आतंकी संगठन हमास के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया.''

सेना ने बयान में कहा कि उन्होंने हमास के उस कार्यालय परिसर को भी निशाना बनाया जहां से वह अधिकृत वेस्ट बैंक में अपने आतंकी अभियान चलाता है. गाजा के एक रक्षा सूत्र ने बताया कि हमास और इसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद से जुड़े हुए दर्जनों ठिकानों को पूरे गाजा में निशाना बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: इजराइल: लड़ाकू विमानों ने गाजा के सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया हमला, इस हादसे के बाद भड़क सकती है हिंसा

सूत्र ने बताया कि 100 हमलों में 40 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में एक दंपति घायल हुआ है क्योंकि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह में हुए हमले में इनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था.

यहां के निवासियों का कहना है कि इस हमले की प्रतिक्रिया में इजराइल की तरफ कई रॉकेट दागे गए हैं.

Share Now

\