नई दिल्ली: इराक की स्वात टीम ( SWAT Team ) मोसुल शहर से आईएसआई (ISIS) संघटना के नेता व मौलवी जो सोशल मीडिया पर 'जब्बा द जिहादी' (Jabba The Jihadi) के रूप में चर्चा में था उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस को जब्बा को गिरफ्तार करने में जरूर कामयबी मिली. लेकिन उसका वजन करीब 560 पाउंड यानी 250 किलोग्राम होने की वजह उसे हेडक्वार्टर तक ले जाने मे कुछ समय तक परेशान होना पड़ा. अधिकारियों ने उसे ले जाने के लिए पहले कार में डालने की काफी कोशिश किया. लेकिन जब कार में नहीं आ सका तो उसे ले जाने के लिए पिकअप ट्रक बुलाया गया और उसमें लादकर ले जाया गया है.
इराकी बल के जांच अधिकारियों के मुताबिक़ 'गिरफ्तार मौलवी का नाम अबु अब्दुल बारी है. जो आतंकी संगठन आईएसआई (ISIS) का एक बड़ा नेता था और उसको 'सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ भाषण' देने के लिए जाना जाता था. उन्होंने कहा कि बारी ने उन मौलवियों के खिलाफ हत्या के फतवे दिए जिन्होंने ISIS का समर्थन करने से इंकार कर दिया था. जो इराक पुलिस के निशाने पर था. यह भी पढ़े: भारत में आईएसआई एजेंट के साथ घुसे चार आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ा हमला- हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
बारी के बारे में अधिकारियों यह भी बताया कि लंदन में रहने वाले एक इस्लामी-विरोधी कार्यकर्ता जिसका नाम माजिद नवाज़ है. उसने फेसबुक पर उसके कृत्यों के बारे में एक लंबी पोस्ट लिखी. पोस्ट के साथ माजिद ने मौलवी की एक फोटो भी पोस्ट की थी.