इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-माहदी ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैरली से द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-माहदी (Photo Credit- IANS)

बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-माहदी (Adil Abdul-Mahdi) ने बगदाद में फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैरली (Florence Parrali) से दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर चर्चा की. फ्लोरेंस शुक्रवार को इराक के दौरे पर पहुंची हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, माहदी के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इराक के प्रधानमंत्री ने शनिवार को आर्थिक क्षेत्र में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत को रेखांकित किया.

इसके साथ ही उन्होंने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (Terrorist group Islamic State) से लड़ाई और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की सहायता में फ्रांस की भूमिका की सराहना की. इस बीच, पैरली ने इराक में स्थिरता लाने और आईएस के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के समर्थन की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: फ्रांस: Fuel Tax के विरोध में ‘येलो वेस्ट’ का प्रदर्शन, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

उन्होंने पुनर्निर्माण प्रक्रिया और सेवाओं के विकास में इराक के साथ सहयोग जारी रखने के फ्रांस के नेताओं की इच्छा पर जोर दिया. पैरली शुक्रवार को एक औचक दौरे में इराक की राजधानी बगदाद पहुंची थीं. उन्होंने इराक के राष्ट्रपति बरहाम सालिह (President Barham Salih) से भी मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों और संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की.