ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) के पास सेना का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में करीब 10 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने इसे सेना का विमान बताते हुए कहा कि विमान में 16 लोग सवार थे और केवल एक विमान इंजीनियर ही बच पाया है. ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफ़रज़ादेह ने सरकारी प्रसारक ‘आईआरआईबी’ से कहा कि मालवाहक बोइंग 707 (Boeing 707) था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया. ‘आईआरआईबी’ ने शुरुआत में कहा था कि विमान में 10 लोग सवार थे.
The Associated Press quoting Iranian state TV: Boeing 707 Kyrgyz cargo plane crashes west of Tehran amid severe weather, 10 crew feared killed pic.twitter.com/KyoQUyQQeF
— ANI (@ANI) January 14, 2019
रूढ़िवादी समाचार एजेंसियां ‘तस्नीम’ ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था. ‘आईआरआईबी’ ने कहा कि अल्बोर्ज़ प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया. फुटेज में वन क्षेत्र में विमान जलता हुआ नजर आ रहा है.