मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला बोल दिया है, जिसमें 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं. इजरायली सेना के अनुसार, यह हमला बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए किया गया. इस हमले के बाद पूरे इजरायल में रॉकेट अलार्म एक्टिव हो गए और लाखों लोगों को बम शेल्टरों में भेज दिया गया है. हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने तेजी से कार्रवाई की और मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए अपने डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइलें हवा में ही ईरानी अटैक को बेअसर कर रही हैं. सेना ने नागरिकों को अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
तेल अवीव और डेड सी के पास गिरीं मिसाइलें
इजरायल के दक्षिणी हिस्से, डेड सी और तेल अवीव के आसपास शेरोन इलाके में मिसाइलें गिरने की खबरें आई हैं. हालांकि, इस हमले में अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सेना ने लोगों से सुरक्षित क्षेत्र में रहने की अपील की है. इजरायली सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और लगातार मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर रही है.
इजरायल पर बड़ा अटैक
🇮🇱🇮🇷#BREAKING: Iran's Ballistic Missiles Are Now Landing in Tel Aviv pic.twitter.com/71Cyvaz8fH
— Censored Men (@CensoredMen) October 1, 2024
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो
Iranian ballistic missile impacts in Israel.
It seems that they are striking numerous targets. pic.twitter.com/7XFNk008Pk
— Global: Military-Info (@Global_Mil_Info) October 1, 2024
ईरान की प्रतिक्रिया: "अधिक विनाशकारी हमला होगा"
हमले के बाद ईरान की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. ईरान की सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया और भी विनाशकारी होगी. ईरान ने इस हमले को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह एक कड़ा संदेश है, और अगर इजरायल ने और कदम उठाए, तो इसका परिणाम गंभीर होगा.
हमले से पहले अमेरिका की चेतावनी
इस हमले से पहले अमेरिका ने पहले ही इजरायल को आगाह कर दिया था कि ईरान की तरफ से हमले की आशंका है. अमेरिका ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर ईरान इस तरह की कार्रवाई करता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. अब जब ईरान ने हमला कर दिया है, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल की सुरक्षा और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
This morning, @VP and I convened our national security team to discuss Iranian plans to launch an imminent missile attack against Israel.
We discussed how the United States is prepared to help Israel defend against these attacks, and protect American personnel in the region.
— President Biden (@POTUS) October 1, 2024
इजरायली सेना अपने नागरिकों से कहा है कि ईरान की तरफ से मिसाइल दागे जा रहे हैं. सेना ने एक बयान में कहा, "आप अगले आदेश तक सुरक्षित क्षेत्र में रहें." बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं.