iPhone की बदौलत बाल-बाल बची शख्स की जान: हमलावर ने तीर-धनुष से किया अटैक, तभी हो गया ये चमत्कार
कहते है बचाने वाला मारने वाले से सदा बड़ा होता है. जी हां, ऐसा ही एक वाकिया ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के निंबिन शहर से सामने आया है. जहां पर यह शख्स की जान उसके आईफोन के कारण बच गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कैनबरा: कहते है बचाने वाला मारने वाले से सदा बड़ा होता है. जी हां, ऐसा ही एक वाकिया ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के निंबिन शहर से सामने आया है. जहां पर यह शख्स की जान उसके आईफोन के कारण बच गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक 43 वर्षीय व्यक्ति पर बुधवार सुबह को हमलावर ने तीर-धनुष से अटैक किया. लेकिन वह उसके आईफोन से टकराकर आर-पार हो गया. जिस वजह से उसे गंभीर छोटे नहीं आई. बताया जा रहा है की पीड़ित व्यक्ति हमलावर का फोटो लेने का प्रयास कर रहा था तभी उस पर यह जानलेवा अटैक किया गया.
एनएसडब्ल्यू पुलिस ने एक बयान में इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार व्यक्ति को ठुड्डी पर हल्की चोट आई है. उसे इलाज देने के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है. साथ ही पुलिस ने हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
गौरतलब हो कि पिछले साल भी बीच समुद्र में फंसे 8 लोगों की जान आईफोन की वजह से बच गई थी. दरअसल एक महिला अपने बॉयफ्रेंड और कुछ लोगों के साथ एक आइसलैंड पर गई थी. वहां से लौटने के दौरान समुद्र की ऊंची लहरों ने बोट को उलट दिया. इसके बाद महिला ने अपने भीगे हुए आईफोन के जरिए किसी तरह से मदद मांगी और तभी जापानीज कोस्ट गार्ड ने सभी 8 लोगों को बचा लिया.