Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में 5.0 तीव्रता में भूकंप के झटके महसूस किये गये
(Photo Credit : Twitter/X)

जकार्ता, 18 जनवरी : इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में गुरुवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश की मौसम विज्ञान, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी ने बताया कि भूकंप गुरुवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 01:29 बजे आया. श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भूकंप का केंद्र कीरोम रीजेंसी से 46 किमी दक्षिण पश्चिम में 62 किमी की गहराई पर स्थित था. यह भी पढ़ें : बलूचिस्तान में हमले से द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ा है: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ईरानी समकक्ष से कहा

प्रांतीय आपदा एजेंसी के अधिकारी विलियम मंडेरी ने श‍िन्हुआ को बताया कि भूकंप से कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ.