गोद ली गई बच्ची शेरिन मैथ्यूज की मौत मामले में भारतीय महिला को मिली रिहाई
तीन वर्षीय भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज को गोद लेने वाली मां सिनि मैथ्यूज को सबूतों के अभाव के कारण उसके खिलाफ लगे बच्चे को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को खारिज किए जाने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है.
वाशिंगटन: तीन वर्षीय भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज (Sherin Mathews) को गोद लेने वाली मां सिनि मैथ्यूज (Sini Mathews) को सबूतों के अभाव के कारण उसके खिलाफ लगे बच्चे को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को खारिज किए जाने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है. तीन वर्षीय शेरिन 2017 में टेक्सास के एक खाई में मृत पाई गई थी.
एबीसी से संबंधित टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएफएए की रिपोर्ट के मुताबिक, डलास काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय (Dallas County District Attorney) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अभियोजन पक्ष सिनि मैथ्यूज के खिलाफ मामला नहीं बना सका, लेकिन उन्होंने मामले को दोबारा दाखिल करने की संभावना बरकरार रखी है.
अभियोजन पक्ष द्वारा दाखिल और राज्य जिला न्यायाधीश अंबर जिवेंस-डेविस द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव में कहा गया है, "विस्तृत जांच के बाद यह पाया गया है कि राज्य इस वक्त मामले को उचित संदेह से परे साबित नहीं कर सकता है."
सिनि मैथ्यूज को शुक्रवार दोपहर बाद जेल से रिहा कर दिया गया, जबकि उसका पति वेस्ली मैथ्यूज अभी भी बच्ची की मौत के मामले में हत्या के आरोपों का सामना कर रहा है. उसपर हत्या, बच्ची को चोट पहुंचाने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. वेस्ली और उसकी पत्नी सिनि ने बिहार से जून 2106 में बच्ची को गोद लिया था.