थाईलैंड के रास्ते अमेरिका में लोगों की तस्करी करने की साजिश में भारतीय को एक साल की हुई जेल
जेल (Photo Credit- IANS)

न्यूयॉर्क : थाईलैंड (Thailand) के रास्ते अमेरिका (America) में लोगों की तस्करी करने की साजिश में एक भारतीय नागरिक को एक साल व एक दिन की जेल की सजा सुनाई गई है. न्यू जर्सी के संघीय अभियोजक क्रेग कारपेनिटो ने बताया कि भाविन पटेल (39) को मंगलवार को न्यू जर्सी में संघीय न्यायाधीश जॉन वाजक्वेज द्वारा सजा सुनाई गई. पटेल ने इससे पहले अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया था.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, साजिश 2013 में शुरू हुई थी और पटेल को पिछले साल दिसंबर में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके अनुसार, तीन अलग-अलग मौकों पर पटेल या उनके साजिशकर्ता, भारतीय नागरिकों को एक थाई हवाई अड्डे पर ले आए ताकि वह अपने संपर्कों का उपयोग कर उन्हें अमेरिका भेज सकें.

यह भी पढ़ें : दुबई: 30 वर्षीय बांग्लादेशी मजदूर ने छह साल की भारतीय नाबालिग से की छेड़छाड़, आरोपी को हुई जेल

अदालत के कागजात के अनुसार, जब जांच शुरू हुई तो डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी एजेंटों को एक सूचना मिली कि पटेल द्वारा चलाया गया एक तस्करी ऑपरेशन, भारतीयों को अमेरिका में अवैध रूप से लाने के तरीके खोज रहा है.