मालदीव (Maldives) की राजधानी माले में आयोजित चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट (South Asian Speakers' Summit) में कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीखी बहस हुई. पाकिस्तान को यहां एक बार फिर भारत के मुहं की खानी पड़ी. मालदीव में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर करारा जवाब देने के साथ यह भी साफ किया कि कश्मीर का मुद्दा आंतरिक मसला है. पाकिस्तान ने यहां फिर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का रोना रोया जिस पर करारा जवाब देते हुए भारत (India) ने कहा कि अपनों का नरसंहार करने वाला देश हमें नैतिकता न सिखाए. मालदीव में दक्षिण एशिया की संसदों के अध्यक्षों की बैठक में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत ने पाक की चाल नाकामयाब कर दी.
समिट में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सुरी ने कश्मीर मुद्दे पर कहा 'हम कश्मीरियों के हालात की अनदेखी नहीं कर सकते जिनका उत्पीड़न हो रहा है. उनके साथ अन्याय हो रहा है.' सुरी की इस बात पर जवाब देते हुए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. साथ ही हरिवंश सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. हरिवंश ने कहा कि हम भारत के आंतरिक विषय को यहां उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हैं.
यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव को आज कॉन्स्यूलर एक्सेस देगा पाकिस्तान, भारत ने किया स्पष्ट- नहीं चलेगी कोई शर्त.
यहां देखें वीडियो-
Heated exchange of words between the respective speakers of parliament from #India & #Pakistan over the #Kashmir issue at South Asian Speakers Summit organized by @IPUparliament in Male' #Maldives @cjwerleman @standwkashmir @ArmeenaRK @Shaquille_AR @imranthayani @sareaam_rwp pic.twitter.com/lOSltYo7lc
— MVresistance (@MVresistance) September 1, 2019
हरिवंश नारायण ने कहा बाहर के मुद्दे उठाकर इस मंच को राजनीतिक रंग दिए जाने को भी हम खारिज करते हैं. यह मंच सिर्फ एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) पर चर्चा के लिए है. यह मंच कश्मीर मुद्दे की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनेगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान को यहां आतंकवाद पर फटकार लगी.
आतंकवाद पर भी पाक को फटकार
राज्यसभा के उपसभापति सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता हैं. उन्होंने पाक को सीमा पार आतंकवाद खत्म करने और आतंक को समर्थन बंद करने की नसीहत दी. हरिवंश ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया. इस पर पाकिस्तान की सांसद कुरातुलाइन मैरी ने कश्मीर मुद्दे को उठाना चाहा, तो मालदीव संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने उन्हें रोक दिया. मोहम्मद नशीद ने कहा समित में बहार के मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है. हालांकि भारत ने हर बार की तरह एक बार फिर पाक को करार जवाब देते हुए यह साफ कर दिया कि कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मसला नहीं है, यह आंतरिक विषय है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है. हर तरफ से मुहं की खाने के बाद भी पाकिस्तान के बौखलाहट कम होने का नाम नहीं रही है. पाक की तरफ से भारत को युद्ध की गीदड़ भभकियां भी दी जा रही हैं.