India-Nepal Border Dispute: नेपाल ने बॉर्डर विवाद के बीच जारी किया देश का नया नक्शा, लिपुलेख-कालापानी और लिंपियाधुरा को बताया अपना हिस्सा
भारत के साथ अच्छे रिश्तों की बात करने नेपाल ने विरोध के बावजूद अपने देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है.हैरानी की बात यह है कि नेपाल ने जारी किये गए इस मैप में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जो भारतीय इलाका कहलाता है उसे अपना बताया हुआ है. पड़ोसी मुल्क के भू प्रबंधन और सुधार मंत्रालय की तरफ से मंत्री पद्मा अरयाल ने नेपाल का यह नया मैप जारी किया है. जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
काठमांडू. भारत के साथ अच्छे रिश्तों की बात करने वाले नेपाल (Nepal) ने विरोध के बावजूद अपने देश का नया राजनीतिक नक्शा (Political Map) जारी किया है. हैरानी की बात यह है कि नेपाल द्वारा जारी किये गए इस मैप में लिपुलेख (Lipulekh), कालापानी (Kalapani) और लिंपियाधुरा (Limpiyadhura) जो भारतीय इलाका है उसे अपना बताया हुआ है. पड़ोसी मुल्क के भू-प्रबंधन और सुधार मंत्रालय की तरफ से मंत्री पद्मा अरयाल ने नेपाल का यह नया मैप जारी किया है. जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि नेपाल के इस नए मैप को लेकर आधिकारिक घोषण आज मंत्री पद्मा अरयाल की तरफ से की गई है. लेकिन नए नक्शे को इससे पहले मंगलवार को नेपाल कैबिनेट द्वारा समर्थन दिया गया था. इस ऐलान से पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा था कि कूटनीतिक पहलुओं को ध्यान में रखकर हम भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं. यह भी पढ़े-भारत-नेपाल तेल पाइपलाइन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने कहा- रिकॉर्ड समय में पूरी हुई यह परियोजना
गौरतलब है कि भारत के विरोध के बावजूद भी इस नक्शे को लेकर नेपाल सरकार ने पहले ही घोषणा करते हुए कहा था कि नए मैप में वह लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपने क्षेत्र में शामिल करने जा रही है. जानकारी के अनुसार नेपाल की तरफ से जारी हुए नए नक्शे को अब स्कूलों और सभी सरकारी कार्यालयों में उपयोग किया जाएगा.