घबराया पाकिस्तान, कहा- 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर हमला कर सकता है भारत
पाकिस्तान (Pakistan) ने दावा किया कि उसने बेहद विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दावा किया है कि भारत इस महीने एक और हमले की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को यह बात कही.
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव अभी भी बरकरार है. इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने दावा किया कि उसने बेहद विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दावा किया है कि भारत इस महीने एक और हमले की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने रविवार को यह बात कही. कुरैशी ने दवा किया कि भारत 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर कोई हमला कर सकता है. हालांकि भारत के हमला करने की बात कहते हुए कुरैशी ने किसी सबूत का जिक्र नहीं किया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह भी कहा है कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल के पांच स्थायी सदस्यों से पाकिस्तान अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. पाकिस्तान के इस दावे पर अब तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: इमरान खान के निजी आवास के पास से 18 कारतूस बरामद, इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पीएम इमरान खान ने ये जानकारी देश के साथ बांटने पर सहमति जताई है. पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कुरैशी सवाल किया कि 26 फरवरी को जब भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की तो दुनिया चुप थी. जबकि वो सभी जानते थे कि भारत ने ऐसा करके अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के नियमों का उल्लंघन किया था. इस पर पूरी दुनिया आखिर क्यों चुप रही?