इमरान खान के शपथ को लेकर अटकलें खत्म.. अब इस दिन होगी ताजपोशी

पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह पहले की संभावित तिथि 15 अगस्त से फिर टल गया है. अब खबर है कि इमरान का शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को हो सकता है.

इमरान खान (Photo Credits: Instagram)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह पहले की संभावित तिथि 15 अगस्त से फिर टल गया है. अब खबर है कि इमरान का शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को हो सकता है. मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में इमरान खान को पाकिस्तान चुनाव आयोग से राहत मिल गई है.

पाकिस्तानी मीडिया ने कानून मंत्री अली जफर के हवाले से कहा था कि वह और कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क चाहते हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख 14 अगस्त को शपथ लें क्योकि इसी दिन पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस है.

इससे पहले पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पीटीआई चीफ इमरान खान की दो सीटों पर जीत की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी थी. वहीं इमरान की तीन जीती हुई सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलें पर माफ़ी मांगने के लिए कहा था. जिसके बाद इमरान ने आज निर्वाचन आयोग से लिखित में माफी मांगी और एक हलफनामा दाखिल किया है. इमरान खान पर चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र भाषा बोलने और मतदान केंद्र के भीतर तस्वीर लेने का आरोप था. इमरान के शपथग्रहण पर लगा ‘ग्रहण’, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने दिया तगड़ा झटका 

पीटीआई संसदीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन सरकार बनाने के लिए उसके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है. इसीलिए उसे अन्य दलों पर निर्भर होना पड़ रहा है. मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने देश में संघीय सरकार बनाने के लिए इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को समर्थन देने की घोषणा की है. पीटीआई ने बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) से भी समर्थन मांगा. ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल हैं इमरान खान की पार्टी की सबसे युवा नेता मोमिना बासित, देखें Photos

Share Now

\