इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में सिद्धू ने किया कुछ ऐसा जिससे बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें

ज्ञात हो कि नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया. इस दौरान उनके पक्ष में 176 वोट पड़े जबकि उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले ते.

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनकी पार्टी ने 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. इमरान को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई. इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को इस दौड़ में हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं.

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मुलाक़ात भी हुई. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पाक सेना प्रमुख को गले लगाया. सिद्धू के ऐसा करने से नया विवाद खड़ा हो गया है जिससे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.

बता दें कि सिद्धू के पाकिस्तान काने को लेकर पहले ही बहुत विवाद हुआ था. कई लोगों ने पाकिस्तान जाने को लेकर सिद्धू की आलोचना की थी. बता दें कि सिद्धू को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ बिठाया गया.

ज्ञात हो कि नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया. इस दौरान उनके पक्ष में 176 वोट पड़े जबकि उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले थे.

With IANS Input

Share Now

\