डोनाल्ड ट्रंप से नहीं मिला भाव तो दोबारा इनके दरबार में पहुंचे इमरान खान, कश्मीर को लेकर लगाई गुहार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने एक महीने में दूसरी बार कश्मीर मुद्दे पर सऊदी प्रिंस के साथ चर्चा की. द न्यूज इंटरनेशनल के रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने 26 अगस्त को क्राउन प्रिंस से बात की.
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने एक महीने में दूसरी बार कश्मीर मुद्दे पर सऊदी प्रिंस के साथ चर्चा की. द न्यूज इंटरनेशनल के रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने 26 अगस्त को क्राउन प्रिंस से बात की. इस दौरान इमरान खान ने क्राउन प्रिंस को कश्मीर के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी. इमरान खान और क्राउन प्रिंस ने इससे पहले 7 अगस्त को बातचीत की थी. उल्लेखनीय है कि कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और विश्व को इस मुद्दे पर अपनी ओर करने की कोशिश कर रहा है.
दरअसल, शनिवार को मुसलमान बहुल संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित नवाजा है, जिसके बाद पाकिस्तान और भी गुस्से में है. इस बीच पीएम मोदी ने सोमवार काे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इनमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती. पीएम मोदी ने जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के इतर ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,“भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और हम इनके लिए दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं. मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान जो 1947 से पहले एक ही थे, मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैंं.” यह भी पढ़ें- पीएम मोदी- डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत से बौखलाया पाकिस्तानी विपक्ष, कहा- कश्मीर मामले में अमेरिका पर भरोसा ना करें सरकार
कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके ट्रंप ने पीएम मोदी की बात से सहमति जताई. उन्होंने कहा,“हमने कल रात (रविवार की रात) कश्मीर के बारे में बात की. प्रधानमंत्री का मानना है कि यह मुद्दा उनके नियंत्रण में है. वे पाकिस्तान के साथ बात करते हैं और मुझे भराेसा है कि वे कुछ बहुत अच्छा करेंगे.”