इस्लामाबाद: इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद इमरान खान ने 20 मंत्रियों के नामों का ऐलान किया. इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल में शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री बनाया है. कुरैशी मुंबई आतंकी हमला 2008 के दौरन भी विदेश मंत्री थे. इन सभी नामों का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने टि्वटर करते हुए बताया कि जिन 20 नामों का ऐलान किया गया है. उसमें महमूद कुरैशी और परवेज खट्टक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुरैशी को विदेश मंत्री और खट्टक को रक्षा मंत्री बनाया गया है. इन सभी नेताओं को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जा सकती है .
इरमरान खान के मंत्रिमंडल में असद उमेर को वित्त मंत्री तो वही रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है. इन 20 मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा भी मंत्रिमंडल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ ली थी.
Government of Pakistan led by Pakistan Tehreek-e-Insaf has announced the Cabinet members, comprising of the following members#PrimeMinisterImranKhan pic.twitter.com/V6Dhl2n9Jw
— PTI (@PTIofficial) August 18, 2018
इमरान खान के सत्ता की बागडोर संभालने के साथ पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में दूसरी बार शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक असैनिक सरकार से दूसरी असैनिक सरकार में सत्ता का हस्तांतरण हुआ. इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है.