इमरान खान ने किया कैबिनेट का गठन, कुरैशी बने विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को मिली रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी
इमरान खान पद की शपत ग्रहण करते हुए (Photo: IANS)

इस्लामाबाद: इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद इमरान खान ने 20 मंत्रियों के नामों का ऐलान किया. इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल में शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री बनाया है. कुरैशी मुंबई आतंकी हमला 2008 के दौरन भी विदेश मंत्री थे.  इन सभी नामों का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने टि्वटर  करते हुए बताया कि जिन 20 नामों का ऐलान किया गया है. उसमें महमूद कुरैशी और परवेज खट्टक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुरैशी को विदेश मंत्री और खट्टक को रक्षा मंत्री बनाया गया है. इन सभी नेताओं को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जा सकती है .

इरमरान खान के मंत्रिमंडल में असद उमेर को वित्त मंत्री तो वही रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है. इन 20 मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा भी मंत्रिमंडल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ ली थी.

इमरान खान के सत्ता की बागडोर संभालने के साथ पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में दूसरी बार शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक असैनिक सरकार से दूसरी असैनिक सरकार में सत्ता का हस्तांतरण हुआ. इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है.