Putin Arrest Warrant: अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान
ICC के जजों ने यूक्रेन के मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मामले में कहा, “पुतिन के खिलाफ आईसीसी का वारंट 'अभी शुरुआत' है.”
Putin Arrest Warrant: अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC के जजों ने यूक्रेन के मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मामले में कहा, “पुतिन के खिलाफ आईसीसी का वारंट 'अभी शुरुआत' है.”
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल फरवरी के अंत से चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए अहम कूटनीतिक पहल करने जा रहे हैं. ये भी पढ़ें- Silicon Valley Bank Officially Bankrupt: सिलिकॉन वैली बैंक ने आधिकारिक तौर पर खुद को घोषित किया दिवालिया
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि पुतिन ‘‘बच्चों के अवैध निर्वासन और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में बच्चों को अवैध रूप से ले जाने संबंधी युद्ध अपराधों के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं.’’
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय में बाल अधिकार मामलों की आयुक्त मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा के खिलाफ भी ऐसे ही आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत के अध्यक्ष पियोटर हॉफमांस्की ने एक वीडियो बयान में कहा कि आईसीसी के न्यायाधीशों ने वारंट जारी किए हैं, लेकिन उन्हें तामील करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा कि वारंट तामील करने के लिए अदालत के पास अपना कोई पुलिस बल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अदालत के रूप में अपना काम कर रही है. न्यायाधीशों ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसका निष्पादन अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर निर्भर करता है.’’ इस बीच क्रेमलिन प्रवक्ता ने आईसीसी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिरफ्तारी के लिए वारंट अपमानजनक और अस्वीकार्य है. उन्होंने आईसीसी के फैसले को कानूनी तौर पर अमान्य करार दिया.