खतरनाक जासूस की कहानी: कौन है कैथरीन पेरेज? मोसाद की वो खूबसूरत हसीना, जिसने ईरानी हुकूमत की नींद उड़ा दी

Israel Mossad Female Spy: सोचिए, एक हॉलीवुड की जासूसी फिल्म चल रही हो. एक खूबसूरत और चालाक महिला जासूस दुश्मन देश में घुसती है, बड़े-बड़े अधिकारियों को अपने जाल में फंसाती है और उनके सबसे सीक्रेट राज़ अपने देश को भेज देती है. सुनने में यह फिल्मी कहानी लगती है, लेकिन ईरान की राजधानी तेहरान में यह हकीकत में हुआ है. इस मिशन ने न सिर्फ़ मध्य पूर्व, बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

यह कहानी है इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की एक महिला एजेंट की, जिसने ईरान के सुरक्षा तंत्र को चकमा देकर एक ऐसे मिशन को अंजाम दिया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था.

कौन थी ये जासूस?

इस महिला एजेंट का नाम कैथरीन पेरेज़ शेकेड बताया जा रहा है. फ्रांस की रहने वाली कैथरीन दिखने में बेहद आकर्षक, तेज दिमाग और जासूसी की हर कला में माहिर थी. करीब दो साल पहले, उसने एक ऐसे इंसान का रूप धरा जिस पर कोई शक़ नहीं कर सकता था - एक धार्मिक महिला जो इस्लाम को जानने-समझने ईरान आई थी.

धर्म की आड़ में सबसे बड़ी सेंधमारी

कैथरीन ने ईरान आकर शिया इस्लाम कबूल कर लिया. उसने खुद को इतना धार्मिक दिखाया कि बड़े-बड़े ईरानी अधिकारियों की पत्नियां उससे प्रभावित हो गईं. धीरे-धीरे उसने इन প্রভাবশালী महिलाओं से गहरी दोस्ती कर ली. यह दोस्ती ही उसका सबसे बड़ा हथियार बनी.

उस पर भरोसा इतना बढ़ गया कि उसे अधिकारियों के घरों में किसी मेहमान की तरह नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह आने-जाने की आज़ादी मिल गई. सोचिए, जिस देश में सुरक्षा एजेंसियां आम लोगों के फोन तक पर नज़र रखती हैं, वहां यह महिला अधिकारियों के बेडरूम तक पहुंच बना चुकी थी. यहीं से उसने घरों की तस्वीरें, सुरक्षा ठिकानों की लोकेशन और न जाने कितनी खुफिया जानकारियां सीधे मोसाद तक पहुंचानी शुरू कर दीं.

कैसे पता चला इतना बड़ा राज़?

जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर था, तो ईरान पर कई सटीक हमले हुए. ईरानी अधिकारी हमले से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहे थे, लेकिन हर बार हमला इतना सटीक होता, मानो हमला करने वाले को पहले से पता हो कि कौन, कहां और किस वक्त मौजूद होगा.

इसी बात ने ईरानी खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए. उन्हें शक़ हुआ कि कोई अंदर का ही व्यक्ति जानकारी लीक कर रहा है.

एक तस्वीर ने खोला सारा खेल

जांच के दौरान, अधिकारियों के घरों की पुरानी तस्वीरों और वीडियो को खंगाला गया. जांच टीम की नज़र एक चेहरे पर आकर टिक गई जो हर अहम मौके पर, हर बड़े अधिकारी के परिवार के साथ मौजूद थी - वो चेहरा कैथरीन का था. जब तक उसकी असली पहचान सामने आती और उसे पकड़ा जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

कहां गायब हो गई कैथरीन?

कैथरीन अब गायब है. वह मानो हवा में विलीन हो गई हो. ईरान ने उसकी तस्वीरें पूरे देश में जारी की हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. माना जा रहा है कि वह किसी नई पहचान के साथ, किसी नए देश में अपना अगला मिशन शुरू कर चुकी होगी.

यह साफ़ है कि कैथरीन पेरेज़ शेकेड अब इतिहास में मोसाद के सबसे कामयाब और दुस्साहसी जासूसों में से एक बन चुकी है, जिसकी कहानी किसी भी जासूसी फिल्म को टक्कर दे सकती है.