Missile Attack on US Ship: हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी जहाज पर दागी 3 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें, हमले में बचा US शिप
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अदन की खाड़ी से गुजर रहे अमेरिकी जहाज मेर्स्क डेट्रॉइट पर तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अदन की खाड़ी से गुजर रहे अमेरिकी जहाज मेर्स्क डेट्रॉइट पर तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यूएस सेंट्रल कमांड (CENTOM) ने एक्स पर पोस्ट किया, "24 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे (सना समय), ईरानी समर्थित हूती आतंकवादियों ने यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों से अदन की खाड़ी को पार करते हुए अमेरिकी झंडे वाले कंटेनर जहाज एम/वी मेर्स्क डेट्रॉइट की ओर तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.'' गनीमत यह रही कि इस हमले में अमेरिकी जहाज को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा. Iran-Pak Tension: ईरान के साथ तनाव कम करने पर सहमत हुआ पाकिस्तान.
एक मिसाइल समुद्र में गिरी. दो अन्य मिसाइलों को यूएसएस ग्रेवली (डीडीजी 107) द्वारा सफलतापूर्वक मार गिराया गया. CENTOM ने आगे कहा, जहाज से किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है. इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने हाल ही में यमन में हूती ठिकानों के खिलाफ अतिरिक्त हमले किए.
हमले में US शिप को कोई नुकसान नहीं
इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया के तीन ठिकानों पर हमला
अमेरिका ने सीरियाई सीमा के समीप पश्चिमी इराक में मिलिशिया के ठिकानों पर हमले किए. ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह कतैब हिजबुल्ला और अन्य ईरान समर्थित समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तीन ठिकानों पर आवश्यक हमले किए.’’ उन्होंने कहा, "ये हमले ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिका और गठबंधन देशों के सैनिकों के खिलाफ किए कई हमलों का सीधा जवाब है."