America Cyclone: भयावह मंजर! अमेरिका में भयानक चक्रवात से घर, स्कूल और दुकानें सब तबाह; 32 लोगों की मौत (Watch Video)
अमेरिका में इस वीकेंड आए विनाशकारी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज हवाओं, भीषण बवंडर (टॉरनेडो) और आग की चपेट में आकर अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
America Cyclone: अमेरिका में इस वीकेंड आए विनाशकारी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज हवाओं, भीषण बवंडर (टॉरनेडो) और आग की चपेट में आकर अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मिसौरी, टेक्सास, अरकंसास, अलबामा और लुइसियाना में हुआ है. शुक्रवार से शुरू हुए इस भीषण मौसम में अब तक 81 टॉरनेडो आ चुके हैं. मिसौरी में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं टेक्सास में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
अरकंसास में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, जहां EF4 श्रेणी का टॉरनेडो देखा गया, जिसकी रफ्तार 260 से 320 किमी प्रति घंटे तक रही.
ये भी पढें: अमेरिका में बर्फीले तूफान के हालात, और अधिक बवंडर उठने का खतरा
अमेरिका में आए तूफान ने मचाई तबाही
ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया, राहत कार्य जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर दुख जताया और कहा कि व्हाइट हाउस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा, "2 दर्जन से अधिक मासूमों की जान जा चुकी है और कई लोग प्रभावित हुए हैं. मेरी सरकार स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मदद पहुंचाने के लिए तैयार है."
ट्रंप ने अरकंसास में राहत कार्य के लिए नेशनल गार्ड को भी तैनात कर दिया है.
भयावह मंजर: घर, स्कूल, दुकानें तबाह
मिसौरी के गवर्नर माइक कीहो ने कहा, "राज्यभर में जो तबाही हुई है, वह चौंकाने वाली है. सैकड़ों घर, स्कूल और बिज़नेस पूरी तरह तबाह हो चुके हैं."
उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है और प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल करने व मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं.
बवंडर के साथ जंगलों में लगी आग
तेज हवाओं ने जंगलों में लगी आग को और भड़काया. ओक्लाहोमा में 170,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में आग फैल गई, जिससे 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, कंसास में धूल भरी आंधी के कारण 50 गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. तूफान और तेज हवाओं की वजह से कई इलाकों में बिजली ठप हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार तक 2.3 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल थी. राहत दल लगातार मलबा हटाने और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.
अगले 24 घंटे तक पूर्वी तट पर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफानी सिस्टम अब पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने आपातकाल की घोषणा की और लोगों को सतर्क रहने को कहा है. ऊंची इमारतों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है.
अमेरिका में आए इस प्राकृतिक कहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अगले कुछ दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.