इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में पहली बार एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) ने अपना परचम लहराया. पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू लड़की असिस्टेंट कमिश्नर बनी है. उनका नाम सना रामचंद (Sana Ramchand) है. उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (CSS) पास करना पड़ा. इसके बाद उनका चयन पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (PAS) में हुआ. यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा है. सना पेशे से एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर भी हैं. सना का कहना है कि वह सफलता से काफी खुश हैं. उन्हें भरोसा था कि वह जरूर कामयाब होगी. Pakistan: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कोविड-19 से प्रभावित भारतीय लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट किया
सना रामचंद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बचपन से ही सफलता की आदी हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से पढ़ाई में आगे रही हैं. एफसीपीएस (FCPS) परीक्षा में भी वह अव्वल रही थी. सना को भरोसा था कि वह सीएसएस (CSS) परीक्षा जरूर पास करेंगी. इस लिखित परीक्षा में 18,553 कैंडिडेट्स शामिल हुए. इनमें 221 पास हुए. सना रामचंद पहली हिंदू महिला हैं जिनका सीएसएस परीक्षा के बाद पीएएस के लिए चयन हुआ है. सना ने सिंध प्रांत के चंदका मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और सिविल हॉस्पिटल कराची में हाउस जॉब पूरी की.
सना रामचंद ने बताया कि उन्होंने बिना किसी की मदद की यह तैयारी की. कराची की रहने वाली सना ने बताया कि केवल इंटरव्यू के लिए उन्होंने कोचिंग का सहारा लिया था. उनकी सफलता से जहां पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. दूसरी तरफ, हिंदू समुदाय मे भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर सना रामचंद का ये कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस परीक्षा में कुल 79 लड़कियां पास हुई हैं, जिन्हें अलग अलग विभागों में नियुक्तियां मिलेंगी.