Bangladesh Dengue: बांग्लादेश में इस साल डेंगू से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
(Photo Credit: Twitter)

ढाका, 19 जुलाई: बांग्लादेश में डेंगू से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं इससे इस साल जनवरी से अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 127 हो गई है स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, 24 घंटों में डेंगू से 13 मौतें हुईं. यह भी पढ़े: Dengue Outbreak: बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 11 हजार से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती 

साथ ही इसी अवधि में, देश में 1,533 नए  मामले दर्ज किए गए इससे इस महीने इसकी संख्या बढ़कर 16,022 हो गई इस साल अब तक, डीजीएचएस ने डेंगू के  24,000 मामले और 18,304 रिकवरी दर्ज की है बांग्लादेश में 2022 में डेंगू से 281 मौतें हुईं थी, जो 2019 में 179 मौतें दर्ज होने के बाद सबसे अधिक है पिछले साल देश में डेंगू के 2,423 मामले और 61,971 लोग ठीक हुए थे