Hezbollah On Israel-Hamas War: 'इजराइल को तेल देना बंद करे अरब देश', मुस्लिम देशों के संगठनों पर भड़के हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने इजराइल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पूरे एक महीने में इजराइल किसी भी बंधक को छुड़ाने या कोई महत्वपूर्ण सैन्य उपलब्धि हासिल करने में विफल रहा है.
Hezbollah On Israel-Hamas War: इजरायल पिछले 28 दिन से हमास के साथ ही हिज्बुल्ला से भी जंग लड़ रहा है. इजरायल-हमास जंग के बीच हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने आज एक जनसभा को संबोधित किया. नसरल्लाह ने कहा कि मस्जिद अल-अक्सा को लेकर पिछले कुछ समय से समस्या हो रही है. नसरल्लाह ने इजराइल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पूरे एक महीने में इजराइल किसी भी बंधक को छुड़ाने या कोई महत्वपूर्ण सैन्य उपलब्धि हासिल करने में विफल रहा है.
उन्होंने कहा कि गाजा को पिछले 20 साल से घेरकर रखा है, गाजा में 20 मिलियन लोग मुश्किल हालात में जिंदगी गुजार रहे हैं. उनके घरों को तोड़ा जा रहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. इस बारे में न UN पूछता है, न ही OIC, अरब लीग और यूरोपीय यूनियन को इसकी चिंता है. फिलिस्तीन में जो चल रहा है, सब भुलाया जा चुका है. दूसरी ओर दुश्मन की पॉलिसी लगातार बढ़ती जा रही है, वह रोज जुल्म बढ़ा रहे हैं. PM Modi Talk To UAE President: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, आतंकवाद और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा
हिज्बुल्ला चीफ ने कहा कि अरब देशों को 'इज़राइल को तेल और खाद्य निर्यात बंद कर देना चाहिए. हिज़्बुल्लाह लेबनान का एक शिया राजनीतिक और अर्द्धसैनिक संगठन है. हिजबुल्लाह लेबनान के नागरिक युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था.
हि्बुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्ला ने कहा कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को शुरू किया गया ऑपरेशन 100% फिलिस्तीनी था. हिजबुल्लाह नेता ने इजराइल के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए यमन और इराक के समूहों को धन्यवाद दिया.
इजरायल हमास युद्ध पिछले 28 दिनों से लगतार जारी है. इस जंग में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इजरायल हमास युद्ध में पहले हिजबुल्ला आया और अब फलस्तीनियों के समर्थन में यमन के हूतियों की भी एंट्री हो गई है. हूती आतंकियों ने इजरायल पर ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया है.