ग्रीस: पोरस द्वीप में बिजली के तारों में फसी हेलीकॉप्टर हुई दुर्घटना का शिकार, पायलट सहित 2 की मौत

पोरस द्वीप से समुद्र क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार एथेंस जा रहा हेलीकॉप्टर उड़ान के कुछ ही समय बाद बिजली के तारों में उलझ गया. इस दुर्घटना में दो रूसी नागरिकों सहित ग्रीक पायलट की मौत हो गई.

ग्रीस: पोरस द्वीप में बिजली के तारों में फसी हेलीकॉप्टर हुई दुर्घटना का शिकार, पायलट सहित 2 की मौत
दुर्धटना का शिकार हुई हेलिकॉप्टर (Photo Credits: IANS)

एथेंस : पोरस द्वीप (Porus Island) से समुद्र क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. द्वीप के मेयर यानिस दिमित्रियादिस के अनुसार, दो रूसी नागरिकों के शव पहले ही केबिन से बरामद किए जा चुके थे, जबकि हेलीकॉप्टर के ग्रीक पायलट का शव गोताखोरों ने समुद्र से बाद में निकाला.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एथेंस जा रहा हेलीकॉप्टर उड़ान के कुछ ही समय बाद बिजली के तारों में उलझ गया. शुरुआत में उसमें सवार लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं थी.

यह भी पढ़ें: नेपाल: हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी की हुआ निधन

प्रत्यक्षदर्शियों ने तट से कुछ मीटर दूर पानी में विमान के गिरने से पहले ही ग्रीस की सरकारी प्रसारणकर्ता ईआरटी को एक विस्फोट के बारे में बताया था. एथेंस के दक्षिण में स्थित इस द्वीप में घटना के बाद बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई.


संबंधित खबरें

अमेरिका के Michigan में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पायलट समेत चार लोग बाल-बाल बचे; हादसे का भयावह VIDEO आया सामने

Kedarnath Helicopter Accident: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बाद हेली सेवाओं पर सस्पेंस बरकरार, बुकिंग की तारीख नहीं हुई जारी

Kedarnath Helicopter Service: श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं हादसे के दो दिनों की रोक के बाद आज फिर से शुरू

Kedarnath Chopper Crash: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में DGCA की कार्रवाई शुरू, आर्यन एविएशन के प्रबंधक कौशिक पाठक-विकास तोमर के खिलाफ केस दर्ज

\