Hamas Chief Yahya Sinwar Killed? क्या मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार? इजरायली सेना का बड़ा दावा
इजरायली सेना (IDF) ने एक बड़ा दावा किया है कि उन्होंने गाजा में तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें संभवतः हमास के प्रमुख याह्या सिनवार भी शामिल हो सकते हैं.
इजरायली सेना (IDF) ने एक बड़ा दावा किया है कि उन्होंने गाजा में तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें संभवतः हमास का चीफ याह्या सिनवार (Hamas Chief Yahya Sinwar) भी शामिल हो सकता है. याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास को नियंत्रित कर रहा था और माना जा रहा था कि हालिया इजरायल पर हुए हमास हमलों के पीछे भी वही था. इन हमलों के दौरान हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लोगों की हत्या की और कई नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि याह्या सिनवार बंकर में छिपा हुआ है और उसके साथ इजरायल के कई बंधक भी मौजूद हैं. बताया जा रहा था कि उसके पास एक बैग है, जिसमें 15 किलो से ज्यादा डाइनामाइट भरा हुआ है. यह भी कहा जा रहा था कि सिनवार डाइनामाइट इसलिए साथ रख रहा था ताकि इजरायल उसके बंधकों की सुरक्षा के मद्देनजर उस पर हमला न करे.
वायरल तस्वीरों से उठा सवाल
सोशल मीडिया पर कई तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें सिनवार जैसा दिखने वाले एक शख्स का शव नजर आ रहा है. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वह शव याह्या सिनवार का हो सकता है. इजरायली सेना ने भी इस दावे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने गाजा में तीन आतंकियों को मार गिराया है और सिनवार उन मृतकों में हो सकता है. हालांकि, सेना ने यह भी बताया कि डीएनए टेस्ट के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि मारा गया व्यक्ति वास्तव में याह्या सिनवार था या नहीं.
IDF और इजरायल की खुफिया एजेंसी (ISA) इस बात की जांच कर रही हैं कि मारे गए आतंकियों में से एक याह्या सिनवार था या नहीं. जिस इमारत में आतंकियों का सफाया किया गया, वहां पर किसी बंधक की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं. इजरायली सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान हमास के एक स्कूल को भी निशाना बनाया, जहां उनके लड़ाके ट्रेनिंग लेते थे.
अगर याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो यह हमास के लिए एक बड़ा झटका होगा. सिनवार हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख और हालिया हमलों के मुख्य योजनाकार के रूप में जाना जाता था.