इस्लामाबाद: मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (JUD) के मुखिया हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक हाफिज सईद को टेरर फंडिंग (Terror Funding) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पाकिस्तान ने अपने पाले हुए आतंकी हाफिज सईद पर शिकंजा इमरान खान के अमेरिका दौरे से ठीक पहले कसा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान 22 जुलाई को वाशिंगटन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग ने बुधवार को कहा था कि जमात उद दावा प्रमुख सईद और उसके 12 नजदीकी सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में आतंकवाद के वित्तपोषण यानि टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े- हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई पर बोला भारत, ‘यह महज दिखावा’
पाकिस्तान में आतंक रोधी एक अदालत ने 15 जुलाई को आतंकी संगठन जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद और उसके तीन सहयोगियों को अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े एक मामले में अग्रिम जमानत दी थी.
Hafiz Saeed arrested by Counter Terrorism Department Punjab. He was arrested while he was travelling from Lahore to Gujranwala. He is accused by India of masterminding the 2008 Mumbai Attacks - #HafizSaeed
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) July 17, 2019
बता दें कि हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और फिलहाल जेयूडी के नाम से एक संगठन चला रहा है जो आतंकवाद के प्रति युवाओं को आकर्षित करने का काम करता है. इसके चलते पाकिस्तान ने जेयूडी और उसकी चैरिटी संस्था ‘फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन’ (एफआईएएफ) से जुड़े 160 मदरसों, 32 स्कूलों, दो कॉलेजों, चार अस्पतालों, 178 एंबुलेंस और 153 चिकित्सालयों पर रोक लगा दी थी.
यह भी पढ़े- इमरान खान जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी मुलाकात
मुंबई आतंकी हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए उसपर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा.