ब्रिटेन में18 महिला सांसदों ने चुनाव नहीं लड़ने का  किया फैसला, बताई ये वजह
ब्रिटेन का झंडा ( फोटो क्रेडिट- Pixabay )

ब्रिटेन ( Britain) की 18 महिला सांसदों ( 18 Female Members of Parliament ) ने अगले महीने होने वाले आम चुनावों में न लड़ने का फैसला किया है. सांसदों ने यह फैसला दुर्व्यवहार (Threats of sexual violence) और धमकियों (Death threats) की वजह से लिया है. इन सभी सांसदों नो पत्र लिखकर अपनी सीट छोड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने मतदाताओं को दी है. इस मसले पर सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद हीदी एलन ने कहा है कि अनैतिक व्यवहार पूरी तरह से अमानवीय बन चुका है. उन्होंने कहा कि धमकाना, डराना, और लगातार अपशब्दों को सुन-सुन के अब सामना नहीं करना चाहिए. जिसके कारण चुनाव में न लड़ने का फैसला लिया है.

बता दें कि ब्रिटेन की महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों और कार्यकर्ताओं ने इस तरह से 18 महिला सांसदों के फैसले पर बेहद चिंता जताई है. अमेरिकी अखबार 'द टाइम्स की खबर के मुताबिक अब तक 50 लोग हो गए हैं जो इस बार के चुनाव में मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है.

12 दिसंबर को होंगे चुनाव

बता दें कि ब्रेक्जिट गतिरोध खत्म करने के लिए चुनाव कराने के ब्रिटेन के प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन के आह्वान का ब्रिटेन के सांसदों ने समर्थन किया जिसके बाद अब देश में 12 दिसंबर को चुनाव होंगे. पहले यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने ब्रिटेन के अलग होने को जनवरी के अंत तक टालने पर औपचारिक रूप से सहमति दी थी. हाउस ऑफ कॉमन्स ने चुनाव की तारीख के पक्ष में मतदान किया. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने में देरी के कारण अब अलग होने की समयसीमा 31 जनवरी, 2020 निर्धारित की गई है और ब्रिटेन में 12 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है.