Gitanjali Rao: टाइम मैगजीन की पहली 'Kid of The Year' बनी भारतीय मूल की गीतांजलि राव

विश्व की प्रसिद्द टाइम मैगजीन ने किड ऑफ द ईयर के खिताब की घोषणा की है. बताना चाहते हैं कि भारतीय मूल की गीतांजलि राव को इस खिताब से नवाजा गया है. टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज में गीतांजलि को जगह दी है. जिनकी उम्र सिर्फ 15 साल है.

गीतांजलि राव (Photo Credits Twitter/TIME)

वाशिंगटन, 3 दिसंबर. विश्व की प्रसिद्द टाइम मैगजीन ने किड ऑफ द ईयर के खिताब की घोषणा की है. बताना चाहते हैं कि भारतीय मूल की गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को इस खिताब से नवाजा गया है. टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज में गीतांजलि को जगह दी है. जिनकी उम्र सिर्फ 15 साल है. यह पहला मौका था जब टाइम मैगजीन ने किड ऑफ द ईयर के लिए नामांकन मंगाया था. जिसमें लगभग पांच हजार लोगों को चुना गया था. इन सबको पछाड़ते हुए गीतांजलि ने प्रथम स्थान अपने नाम किया है.

ज्ञात हो कि गीतांजलि राव ने अपनी छोटी से उम्र में कई कारनामें किये हैं. वह एक वैज्ञानिक होने के साथ-साथ एक इनोवेटर भी हैं. यही कारण है कि टाइम मैगजीन के लिए उनका इंटरव्यू हॉलीवुड की सुपरस्टार एंजलीना जोली ने लिया था. यह भी पढ़ें-Time's 100 Most Influential List 2020: टाइम मैगजीन के दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में फिर पीएम मोदी, इन भारतीयों का नाम भी शुमार

टाइम मैगजीन का ट्वीट-

गौर हो कि भारतीय मूल की गीतांजलि राव ने महज 15 वर्ष की उम्र में एक सेंसर का निर्माण किया है जो पानी में लेड की मात्रा बहुत ही आसानी से बता सकता है. इसकी खास बात यह है इसमें किसी भी महंगे उपकरण का उपयोग नहीं किया है.

Share Now

\