नई दिल्ली: कोविड-19 से परेशान दुनिया के सभी देश इस महामारी के रोकथाम के लिए लॉकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. लेकिन यह महामारी कम होने की बजाय हवा की रफ्तार के साथ बढ़ते ही जा रही है. यह महामारी चीन के बाद अमेरिका, इटली, ब्रिटेन में अपना कहर तो दिखा ही रहा था. जिसकी वजह से प्रतिदिन इन देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. वहीं इस महामारी की गिरफ्तार में स्पेन भी है. इस देश में भी बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. पिछले 24 घंटे में इस देश में 547 लोगों की जान गई है. जिसके बाद फ्रांस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20000 हो गई है.
समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में रविवार को कोविड 19 से 395 लोगों की जान गई थी. वहीं सोमवार को इस महामारी से 547 लोगों की मौत हुई है. जो इस देश में कोविड- 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20000 को पार कर गई है. यह भी पढ़े: कोविड-19 से अमेरिका में इटली से भी ज्यादा मौतें, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,086 पहुंची
फ्रांस में एक दिन में 547 लोगों की मौत:
#BREAKING France virus toll tops 20,000 after 547 new deaths: official pic.twitter.com/V37FX9Mv7a
— AFP news agency (@AFP) April 20, 2020
बता दें कि इस महामरी से पूरे विश्व में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 168,934 हो गई. एएफपी के रिपोर्ट के अनुसार अब तक 193 देशों में 2,460,792 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से सबसे ज्यादा अमेरिका परेशान हैं. इस देश में अब तक कोरोना वायरस से 40,683 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 7,59,786 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.