पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 4 पुलिस वालों की मौत, 11 अन्य घायल
पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत ब्लूचिस्तान (Balochistan)प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे.
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था. जिसके ब्लास्ट होने के चलते चार पुलिस वाले और 11 लोग घायल हुए है. वहीं इस घटना को लेकर प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने हमले की निंदा करते हुए शोक प्रकट किया है. यह भी पढ़े: रमजान के पाक महीने में भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी आतंकी, लाहौर में दरगाह के बाहर किया ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत
बता दें कि पाकिस्तान में ब्लास्ट की यह पहली घटना नहीं है. अभी पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी. विस्फोट लाहौर के दाता दरबार के बाहर हुआ था. विस्फोट में 26 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 8 की हालत बेहद गंभीर थी.