Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, नारा शहर में भाषण के दौरान मारी गई थी गोली

पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान गोली लगने के कारण जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अब खबर है कि उनका निधन हो गया है.

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Photo Credits: Wikimedia commons)

Shinzo Abe Passes Away: पश्चिमी जापान के नारा शहर (Nara City) में एक भाषण के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Japan) शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर जानलेवा हमला किया गया. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग (Firing) के दौरान सीने में गोली लगने से आबे गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा, जिसके चलते उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई, इसलिए उन्हें सीपीआर थेरेपी दी गई, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,  गोली लगने के बाद शिंजों आबे को मृत घोषित कर दिया गया है. हालांकि उन्हें बचाने की डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे. यह भी पढ़ें: Shinzo Abe: गोली लगने के बाद जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को पड़ा दिल का दौरा, दी जा रही है सीपीआर थेरेपी

देखें ट्वीट-

एनएचके के मुताबिक, गोली लगने के बाद जब आबे जमीन पर गिरे तो उनका खून बह रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनी. बताया जाता है कि संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर आबे एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, उसी समय कथित तौर पर उन पर जानलेवा हमला किया गया.

राज्य प्रसारक एनएचके के अनुसार, यह घटना नारा शहर के यामातोसैदाईजी स्टेशन के पास (स्थानीय समयानुसार) लगभग 11.30 बजे हुई, जब 67 वर्षीय पूर्व नेता लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के लिए भाषण दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आबे को पीछे से एक बन्दूक से गोली मारी गई थी. पुरुष संदिग्ध 40 वर्ष की उम्र का प्रतीत होता है. उसे कथित तौर पर हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें: Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली लगने के बाद हालत गंभीर, संदिग्ध गिरफ्तार- Watch Video

पुलिस ने कहा है कि उन्होंने उस जगह पर एक बंदूक जब्त की, जिसे वह व्यक्ति जाहिर तौर पर पकड़े हुए था. आबे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीबीसी ने बताया कि बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें आंतों की बीमारी, अल्सरेटिव कोलाइटिस से राहत मिली है. गौरतलब है कि जापान में बंदूक हिंसा की घटनाएं दुर्लभ हैं. यहां हैंडगन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Share Now

\