Florida: फ्लोरिडा में इमारत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हुई
फ्लोरिडा में एक 12 मंजिला आवासीय इमारत के आंशिक रूप से गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है, जबकि मलबे में 14 और लोगों के अवशेष मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मियामी, 10 जुलाई : फ्लोरिडा (Florida) में एक 12 मंजिला आवासीय इमारत के आंशिक रूप से गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है, जबकि मलबे में 14 और लोगों के अवशेष मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा के हवाले से शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि 62 लोग ऐसे हैं, जो लापता हैं.
कावा ने कहा कि मृतकों में 47 की पहचान कर ली गई है. यह हादसा 24 जून को हुआ था. मियामी-डेड फायर रेस्क्यू असिस्टेंट फायर चीफ ऑफ ऑपरेशंस रेड जदल्लाह ने इसे 'पैनकेक' पतन के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि जिस तरह से इमारत ढह गई, उससे लोगों के बचने की सबसे कम संभावना थी. यह भी पढ़ें : Oxford University के साथ मिलकर कोविड-19 थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण करेगा आईसीएमआर
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि खामियां इमारत, इसके निर्माण या रखरखाव में थीं.