तेहरान: ईरान के विभिन्न हिस्सों में अचानक बाढ़ आने से पिछले कुछ दिनों में कम से कम 30 लोगों की मौैत हो गई है. ईरानियन लीगल मेडिसिन ऑर्गनाइजेशन (Iranian Legal Medicine Organization) ने एक बयान में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएलएमओ की वेबसाइट में इसके उप प्रमुख मेहर्दद अली बख्शी (Mehrdad Ali Bakshi) ने कहा कि मृतकों में दक्षिणी शिराज नगर के 19, उत्तर-पूर्वी कैस्पियन सागर गोलेस्तान प्रांत के पांच, पश्चिमी लॉरेस्तान प्रांत के दो और खुजेस्तान, कोहगिलुए और बोयेर-अहमद, केरमनशाह और सेमनान का एक-एक व्यक्ति है.
पिछले सप्ताह 21 मार्च को जब सभी लोग ईरानी नववर्ष मना रहे थे तब अचानक आए बर्फीले तूफान और बाढ़ ने उत्तरी, पश्चिमी और मध्य ईरान में तबाही मचा दी.
यह भी पढ़ें: ईरान में बाढ़ आने से 19 लोगों की गई जान, 90 से ज्यादा जख्मी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन से सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं जबकि कई परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. बाढ़ से कृषि क्षेत्र में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है और ग्रामीण आवासीय इलाकों तबाह हो गए हैं. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों में अब भी बाढ़ आ रही है.