Italy: लानूवियो में नर्सिंग होम में संदिग्ध गैस रिसाव से 5 लोगों की मौत

इटली के मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी, दमकम कर्मियों ने लानूवियो कस्बे में हुई इस घटना की पुष्टि की है, साथ ही गैस रिसाव होने की शंका जताई. समाचार समिति एएनएसए ने अपनी एक खबर में कहा कि नर्सिंग होम के एक कर्मचारी ने लोगों को वहां बेहोश पाया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रोम: इटली (Italy) के एक नर्सिंग होम में संदिग्ध गैस रिसाव से पांच लोगों की मौत हो गई है. दमकम कर्मियों ने लानूवियो कस्बे में हुई इस घटना की पुष्टि की है, साथ ही गैस रिसाव होने की आशंका जताई. समाचार समिति एएनएसए ने अपनी एक खबर में कहा कि नर्सिंग होम के एक कर्मचारी ने लोगों को वहां बेहोश पाया था. इटली के मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. उत्तरी जापान में गैस रिसाव के कारण हुआ विस्फोट, दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत और 17 घायल

गौरतलब है कि एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस सप्ताह नर्सिंग होम में रहने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों की जांच कराई गई जिसमें नौ लोगों और तीन स्टाफ कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए. आरएसपी का संचालन ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एसएआईएल) करती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में हादसा जब सुबह हुआ, तो वहां 10 श्रमिक काम कर रहे थे.

Share Now

\