आतंकी बुरहान वानी पर पाकिस्तान में बनेगी फिल्म, इमरान की पार्टी के नेता निभाएंगे किरदार
बहरहाल, पाकिस्तान द्वारा आतंकी पर फिल्म बनाए जाने से भारत के लोग नाराज है. बुरहान को पाकिस्तान ने शहीद का दर्जा दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. भारत ने इस पर कड़ा एतराज भी जताया था.
सीमावर्ती राज्य कश्मीर में सेना के हाथों मारा गया आतंकी बुरहान वानी पर पाकिस्तान में एक फिल्म बन रही है. इस फिल्म में इमरान खान की पार्टी से जुड़े आमिल लियाकत, वानी का रोल करने वाले है. बताया जा रहा है कि अयूब खोसा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आमिल लियाकत ने वानी को कश्मीरियों का हीरो बताया. फिल्म के बारे में डायरेक्टरका कहना है कि ये बेहद साफ फिल्म होगी और इसमें सिर्फ कश्मीर से आधारित बातें ही की जाएंगी.
बता दें कि घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने आठ जुलाई 2016 को वानी और उसके दो सहयोगियों को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था. वानी की मौत के बाद कश्मीर में काफी हंगामा भी हुआ था.
बहरहाल, पाकिस्तान द्वारा आतंकी पर फिल्म बनाए जाने से भारत के लोग नाराज है. बुरहान को पाकिस्तान ने शहीद का दर्जा दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. भारत ने इस पर कड़ा एतराज भी जताया था.