बांग्लादेश: अप्रिय फेसबुक पोस्ट को लेकर भोला जिले में मचा बवाल, झड़प में 4 की मौत 40 से अधिक घायल

एक अप्रिय फेसबुक पोस्ट को लेकर बांग्लादेश के भोला जिले में बवाल मच गया. भीड़ के साथ पुलिस की झड़प में कम से कम चार लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए. एफे न्यूज ने पुलिस के हवाले से कहा कि एक हिंदू व्यक्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैगंबर मुहम्मद पर कुछ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे यहां बवाल मच गया.

फेसबुक पोस्ट को लेकर दंगा (Photo Credits: IANS)

ढाका: एक अप्रिय फेसबुक पोस्ट को लेकर बांग्लादेश के भोला जिले में बवाल मच गया. भीड़ के साथ पुलिस की झड़प में कम से कम चार लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए. एफे न्यूज ने पुलिस के हवाले से कहा कि एक हिंदू व्यक्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैगंबर मुहम्मद पर कुछ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे यहां बवाल मच गया.

मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग टिप्पणी पोस्ट करन वाले हिंदू व्यक्ति पर मुकदमा चलाने के लिए जुट गए. भोला के पुलिस निरीक्षक सलाउद्दीन मियां ने कहा, "एक हिंदू व्यक्ति ने पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी की. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन उसके तत्काल बाद प्रदर्शनकारी मुकदमा चलाने की मांग को लेकर एकजुट हुए."

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा: सीएम बिप्लब देब के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर पत्रकार गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस हिरासत में

उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चल रही है, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी और पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए."

मियां ने आगे कहा, "पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े, लेकिन प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित नहीं किया जा सका, बाद में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने खाली गोली चलाई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए."

Share Now

\