अफगानिस्तान-तालिबान में भीषण संघर्ष जारी, भारतीयों को विशेष विमान से स्वदेश लाने की तैयारी

अफगानिस्तान इन दिनों भीषण संघर्ष से गुजर रहा है. अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तालिबान लगातार अफगानिस्तान के शहरों को अपने कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ रहा है. इस बीच भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है और इसी के तहत भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे अपने सभी नागरिकों को एक विशेष विमान के माध्यम से स्वदेश लौटने की पहल की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अफगानिस्तान इन दिनों भीषण संघर्ष से गुजर रहा है. अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तालिबान लगातार अफगानिस्तान के शहरों को अपने कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ रहा है. इस बीच भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है और इसी के तहत भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे अपने सभी नागरिकों को एक विशेष विमान के माध्यम से स्वदेश लौटने की पहल की है. अफगानिस्तान का चौथा सबसे बड़ा शहर फिलहाल तालिबान से लड़ाई लड़ रहा है.

शहरों का रुख कर रहे तालिबानी

दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान ने अब ग्रामीण इलाकों के बाद शहरों का रुख किया है. सोमवार को उसने मजार-ए-शरीफ का रुख किया. इस आतंकी संगठन ने नाटो सेनाओं की वापसी के बाद देश में अपने वर्चस्व स्थापित करने की लड़ाई तेज कर दी है.

भारतीयों के लिए जारी किया गया नंबर

भारत के वाणिज्य दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आज अपील जारी की गई. इसमें कहा गया कि एक विशेष विमान नई दिल्ली की ओर जा रहा है. कोई भारतीय मजार-ए-शरीफ में मौजूद है, तो संपर्क कर इस विमान से भारत आ सकता है. इसके लिए भारतीयों से उनका नाम, पासपोर्ट नम्बर और कुछ अन्य जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देने को कहा गया है. यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सरकार ने बंद किए स्कूल- पर्यटकों की भी बढ़ सकती है मुश्किल

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में कतर निभा रहा प्रमुख भूमिका

बता दें कि अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में कतर प्रमुख भूमिका निभा रहा है. हाल ही में ईरान पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की तेहरान में कई नेताओं के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया था. दोनों देश तालिबान से उत्पन्न चुनौती का सामना करने के लिए परस्पर संपर्क में हैं. इसके बाद विदेश मंत्री की नई दिल्ली में कतर के विशेष दूत से भी मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि कतर के राजनयिक को उन्होंने अफगानिस्तान के बारे में भारत के दृष्टिकोण की जानकारी दी. उन्होंने अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर विशेष दूत को भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण और स्थायित्व वाला अफगानिस्तान चाहता है, जहां समाज के सभी वर्गों के हित सुरक्षित रहें.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\