वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत विभिन्न मौजूदा और पूर्व अधिकारियों को विस्फोटक वाले पैकेट भेजे जाने के सिलसिले में अमेरिकी अधिकारियों ने फ्लोरिडा में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आयी विभिन्न खबरों में उसकी पहचान सेसर सायोक (50) के रूप में की गयी है. वह फ्लोरिडा का रहने वाला है. इस संदिग्ध के बारे में कहा जा रहा है कि उसका आपराधिक रिकार्ड है और न्यूयार्क से उसका संपर्क है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में कहा कि अधिकारियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. सोमवार से घरेलू बम और अन्य संदिग्ध विस्फोटक उपकरण ओबामा, क्लिंटन, हालीवुड अभिनेता राबर्ट दा नीरो सहित कई लोगों को भेजे गये है. ट्रंप ने कहा, ‘‘कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने अविश्वसनीय काम किया है. हमने उस व्यक्ति अथवा इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति तक पहुंचने के लिए जांच की। यह डरावना कृत्य घिनौना है और हमारे देश में इसके लिए कोई स्थान नहीं है. कोई स्थान नहीं.’’ यह भी पढ़े: Shocking !अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के घर से संदेहास्पद विस्फोटक सामग्री बरामद
Cesar Sayoc, a Florida fan of Donald Trump and a registered Republican with a criminal past, is arrested and charged with mailing 13 bombs to opponents of the US president in a week-long spree: AFP
— ANI (@ANI) October 27, 2018
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढने के लिए किसी संसाधन अथवा खर्च की चिंता नहीं करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लायें जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा,‘‘ हम कानून की अंतिम सीमा तक उनके अथवा उसके खिलाफ मुकदमा चलायेंगे चाहे वह जो कोई भी हो.’’