नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जब तक मार्केट में नहीं आई आती है तो इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोविड-19 की दवा बनाने का काम पुरे विश्व में चल रहा है. इसी बीच फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के पोस्ट को हटा दिया है. दरअसल ट्रंप कोरोना को लेकर गलत जानकारी दोनों जगह फैला रहे थे. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने राष्ट्रपति की पोस्ट को हटा दिया है जो पूरी तरह से गलत थी.
फेसबुक ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के उस वीडियो को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बच्चे कोरोना वायरस से लगभग इम्यून हैं. इसके साथ ही फेसबुक ने ट्रंप के पोस्ट को ‘गलत और खतरनाक जानकारी’ देने वाला करार दिया है. यह भी पढ़ें-US Presidential Elections 2020: अमेरिका में टल सकते हैं राष्ट्रपति का चुनाव! डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दिया ये सुझाव
फेसबुक ने हटाया डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट-
#BREAKING Facebook removes Trump post over "false" virus claims pic.twitter.com/wEg2umNnrS
— AFP news agency (@AFP) August 5, 2020
वहीं ठीक इसी तरह ट्विटर ने भी डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के एक वीडियो को ब्लॉक कर दिया है. इस वीडियो में फॉक्स न्यूज़ का इंटरव्यू था. इस वीडियो में ट्रंप गलत दावा करते हुए कह रहे हैं कि स्कूल खुलना चाहिए क्योंकि बच्चे कोरोना वायरस से लगभग इम्यून हैं.
ट्विटर ने ब्लॉक किया ट्रंप के चनाव अभियान का ट्वीट-
#BREAKING Trump campaign blocked from tweeting over COVID misinformation pic.twitter.com/gK6VJ5dxtq
— AFP news agency (@AFP) August 6, 2020
ज्ञात हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को हटाया गया है. लेकिन हाँ कोरोना से जुड़ी गलत जानकारी देने पर पहली बार उनके पोस्ट पर एक्शन लिया गया है. वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आने से 1,262 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोविड-19 के चलते 1,57,930 लोगों की जान गई है.