फेसबुक ने मानी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात, करोड़ों यूजर्स का डाटा हुआ लीक
फेसबुक (Photo Credits: PTI)

न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे चर्चित और लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार को अपने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात माना है. बताना चाहते है कि कंपनी के अनुसार, इसके चलते दुनियाभर के 1 करोड़ 40 लाख यूजर्स के निजी बातें सार्वजनिक हो गईं। हालांकि फेसबुक ने ये भी कहा कि समस्या को हल कर लिया गया है. वही इस पुरे मामले को लेकर फेसबुक ने खेद जताया है. ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई के बीच सामने आई थीं. इससे पहले ट्विटर ने भी अपने सॉफ्टवेयर में दिक्कत की बात सामने रखी थी.  Twitter ने डेटा चोरी की आशंका खत्म करने के लिए अपने सभी यूजर्स ने पासवर्ड बदलने को कहा था. कंपनी ने ऐसा सभी से ऐहतियातन सुरक्षा कारणों के चलते करने को कहा था।

गौरतलब है कि फेसबुक (Facebook)  के सॉफ्टवेयर में बग होने की बात कही जा रही है.  यह बग स्वत: ही यूजर्स के नए पोस्ट्स को पब्लिक कर देता है, फिर चाहे किसी यूजर्स ने प्राइवेट सेटिंग में 'फ्रेंड्स ओनली' ही क्यों न सिलेक्ट कर रखा हो.

जानिए क्या है एनालिटिका का भारत कनेक्शन?

बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस एनालिटिका की सेवाएं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी  ने ये भी आशंका जताई कि राहुल गांधी के ट्विटर पर फालोअर्स बढ़ने के पीछे भी कहीं एनालिटिका का ही हाथ तो नहीं.   ये भी सवाल उठाया कि कांग्रेस अध्यक्ष की फेसबुक प्रोफाइलिंग का एनालिटिका से क्या लेना-देना है. वही दूसरी तरफ  कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया था. उसने उल्टा भाजपा पर ही 2014 के चुनाव में एनालिटिका की सेवाएं लेने का आरोप लगाया.