साउथ वेल्स (South Wales) के पोर्ट टैलबोट (Port Talbot) के टाटा स्टीलवर्क्स (Tata Steelworks) के प्लांट में तीन बड़े विस्फोट हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पोर्ट टैलबॉट में घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं को रवाना किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने टाटा स्टीलवर्क्स के प्लांट से आने वाले भारी धमाकों की एक श्रृंखला को सुनने की जानकारी दी. कुछ ने यह भी कहा कि विस्फोट के बाद वहां आग लग गई. साउथ वेल्स पुलिस विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह 3.35 बजे विस्फोट को लेकर कई सारे कॉल्स आए. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है.
#UPDATE South Wales Police department, on explosion at TATA Steelworks plant, Port Talbot: At this time we believe only two casualties with minor injuries. #UnitedKingdom pic.twitter.com/a1sgGVSeXq
— ANI (@ANI) April 26, 2019
पुलिस ने लोगों को फिलहाल इस इलाके से दूर रहने को कहा है. घटनास्थल पर एंबुलेंस की सेवाएं और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और राहत व बचाव का कार्य जारी है.