एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, बोले '2025 शानदार दिख रहा है'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने पद से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने नए कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने पद से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने नए कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच, एलन मस्क ने ट्रूडो के इस्तीफे पर चुटकी लेते हुए कहा, "2025 शानदार दिख रहा है." बता दें कि अमेरिका की नई सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख बनने वाले हैं.
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, आलोचनाओं के बीच किया पद छोड़ने का ऐलान.
एलन मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "2025 is looking good." यह पोस्ट उस खबर को रीशेयर करते हुए किया गया, जिसमें 2025 के बड़े राजनीतिक और सामाजिक बदलावों का जिक्र किया गया था.
एलन मस्क ने जाहिर की खुशी
इस पोस्ट में ट्रंप की जीत, ट्रूडो का इस्तीफा, कीर स्टार्मर एक्सपोज हो गए. नायिब बुकेले ने एल सल्वाडोर में 95% क्राइम खत्म कर दिया. जेवियर माइलई ने अर्जेंटीना में 2008 के बाद पहली बार सरप्लस क्रिएट किया. मर्दानगी की वापसी हो रही है. महान लोग फिर से आगे बढ़ रहे हैं. जैसे कुछ विषयों के बारे में लिखा गया है.
एलन मस्क के इस ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स ने भी जोशीली प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "आज सुबह भविष्य पहले से ज्यादा उज्ज्वल लग रहा है." दूसरे ने लिखा, "यह मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन सोमवार है! हैप्पी, हैप्पी, हैप्पी!"
ट्रूडो का इस्तीफा
भारत विरोधी नीतियों के लिए मशहूर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह करीब 9 वर्षों तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे. पार्टी में बढ़ते आंतरिक असंतोष और उनकी लोकप्रियता में कमी आने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, "कनाडा की लिबरल पार्टी हमारे महान देश और लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण संस्था है. एक नया प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी का नेता देश के मूल्यों और आदर्शों को अगले चुनाव में आगे बढ़ाएगा. मुझे अगले कुछ महीनों में इस प्रक्रिया को होते देख कर खुशी होगी. हमें 2021 में तीसरी बार चुनाव में चुना गया था, ताकि हम महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकें और एक जटिल दुनिया में कनाडा के हितों को आगे बढ़ा सकें. यही वह काम है जिसे हम कनाडाई लोगों के लिए जारी रखेंगे."
बता दें कि ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे और उनके इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी में नए नेता की तलाश शुरू हो गई है. ट्रूडो के इस्तीफे से कनाडा में इसी साल चुनाव की संभावना भी बढ़ गई है. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी अब प्रधानमंत्री के पद पर कार्यभार संभालने के लिए एक अंतरिम नेता का चयन करेगी.